मध्य प्रदेश में बारिश का कहर: इंदौर-उज्जैन सहित 8 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, अबतक 202 की मौत

*मध्य प्रदेश में बारिश का कहर: इंदौर-उज्जैन सहित 8 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, अबतक 202 की मौत*
*भोपाल/ उज्जैन* 
*(चौपाल समाचार)*
भारी बारिश की चेतावनी के चलते इंदौर, रतलाम, उज्जैन, खंडवा, अलीराजपुर, उमरिया, खरगोन और गुना के स्कूलों में जिला प्रशासन ने छुट्टी का एलान किया. बताया गया है कि आगामी 24 घंटों में इन क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. प्रदेश में बारिश से इस साल अबतक 202 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय और पश्चिमी मध्य प्रदेश में प्रबल रहा है. भारी बारिश को देखते हुए इंदौर-उज्जैन सहित 8 जिलों में प्रशासन ने स्कूलों की छुटट्टी का एलान किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 35 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
*किन-किन जिलों में है भारी बारिश की संभावना?*
मौसम विभाग के मुताबिक आज होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, भोपाल, रायसेन, राजगढ, विदिशा, सीहोर, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बडवानी, बुरहानपुर, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, उज्जैन, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, छिंदवाडा, सिवनी, मंडला, श्योपुर, भिंड और मुरैना में भारी बारिश की संभावना है.
*इन जिलों में स्कूल बंद रखने का एलान*
भारी बारिश की चेतावनी के चलते इंदौर, रतलाम, उज्जैन, खंडवा, अलीराजपुर,  उमरिया, खरगोन और गुना के स्कूलों में जिला प्रशासन ने छुट्टी का एलान किया. बताया गया है कि आगामी 24 घंटों में इन क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक जी. डी. मिश्रा बताया, "जिन क्षेत्रों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहां 24 घंटों के दौरान 64 मिलीमीटर से 204 मिलीमीटर के बीच बारिश हो सकती है. आरेंज अलर्ट का आशय है भारी से अति भारी बारिश होता है"


जलाशयों के समीप खड़े होकर सेल्फी न लें
कलेक्टर और एसपी ने की अपील
  उज्जैन जिले में निरन्तर हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री शशांक मिश्र और पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने आमजन से अपील की है कि वे जलाशयों जैसे- बांध, तालाब, शिप्रा नदी के पुल आदि के समीप खड़े होकर सेल्फी न लें। इससे दुर्घटना होने की आशंका रहती है। गौरतलब है कि बारिश के कारण समस्त जलाशयों का जलस्तर बहुत बढ़ गया है। जलाशयों और बांध के समीप सेल्फी लेने से पैर फिसलने और मिट्टी धंसने तथा डूबने की घटनाएं कई स्थानों पर देखी जा रही हैं।
 साथ ही पुल-पुलियाओं पर यदि पानी हो तो अपने वाहन उस पर से न ले जायें अथवा उसे पैदल पार करने की कोशिश न करें।