मंगलवार को १००९ बिल तामील ३ लाख की वसूली
उज्जैन: आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशों के पालन में सम्पत्ति कर वसूली हेतु बिल जारी किए जाने का कार्य निरंतर जारी है। मंगलवार को अवकाश के बावजूद बिल जारी किए जाने का कार्य किया गया। समस्त ज़ोन कार्यालयों के अन्तर्गत सम्पत्ति कर के १००९ बिल मंगलवार को तामील कराए गए तथा ३ लाख से अधिक का सम्पत्ति कर वसूल किया गया।
मंगलवार को १००९ बिल तामील ३ लाख की वसूली