खरीफ की समीक्षा एवं रबी की तैयारी हेतु संभागीय बैठक 23 अक्टूबर को आयोजित होगी

खरीफ की समीक्षा एवं रबी की तैयारी हेतु संभागीय बैठक 23 अक्टूबर को आयोजित होगी


उज्जैन । अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में संभागीय बैठकों के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खरीफ-2019 की समीक्षा एवं रबी 2019-20 की तैयारियों के सम्बन्ध में उज्जैन संभाग की समीक्षा बैठक कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में बुधवार 23 अक्टूबर को आयोजित होगी। बैठक 23 अक्टूबर को प्रात: 10.30 से 12.30 बजे कृषि एवं अन्य कृषि से सम्बन्धित संस्थाएं, दोपहर 12.30 से दोपहर 1.30 बजे सहकारिता, अपराह्न 3 बजे से 4 बजे उद्यानिकी, अपराह्न 4 बजे से शाम 5 बजे पशुपालन एवं डेयरी और शाम 5 बजे से 6 बजे तक मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग की समीक्षा की जायेगी।