माॅ हरसिद्वि के परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
उज्जैन:हरसिद्धि मंदिर प्रबंध समिति एवं श्री हरसिद्धि भक्त मंडल के संयुक्त तत्वाधान में नव दुर्गा नगर में 45 में नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेला मे श्री हरि संगीत कला केन्द्र की निर्देशिका सुश्री संगीता व्यास के नेतृत्व मे कलाकारो द्वारा गणेश वंदना,राजस्थानी गीत,धार्मिक गीतो पर कलाकारो द्वारा नृत्यांजलि प्रस्तुति दी गई।मंडल के प्रवक्ता कमलेश तांबी ने बताया कि नृत्यांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथी शिर्वाचन त्रिपाठी लखनउ सुरेश तातेड़ श्रीधर व्यास थे प्रारंभ मे अतिथियों द्वारा माॅ हरसिद्वि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया कलाकार गार्गी सिन्हा,तनिषा खडेलवाल,अविता उपाध्याय, भाग्यश्री मुजुमदार,तृषा आलेकर आदि के द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मंडल के संरक्षक शिव नारायण चैबे राजेंद्र जोशी ज्ञानेश्वर दुबे अध्यक्ष जगदीश शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष राव जाधव, सचिव विनोद जोशी मनोज चैधरी कोषाध्यक्ष पवन नागर प्रवक्ता कमलेश तांबी प्रचार सचिव सीताराम टोनगरिया प्रमेंद्र यादव सीताराम मीणा वीरेंद्र शर्मा एवं कार्यकारिणी के समस्त सदस्य मौजूद थे