तीन वर्षीय राज के दिल के छेद का ऑपरेशन कर उसे नवजीवन प्रदान किया

तीन वर्षीय राज के दिल के छेद का ऑपरेशन कर उसे नवजीवन प्रदान किया
 
उज्जैन ( चौपाल समाचार) उज्जैन शहर में रहने वाले ब्रजेश पाल के तीन वर्षीय बेटे के दिल में छेद था। इस कारण से बच्चा उदास-उदास रहता था तथा आम बच्चों के साथ खेलने जाने में घबराता था। पिता ब्रजेश पाल बच्चे की इस तकलीफ के कारण अत्यधिक परेशान थे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे बच्चे का इलाज नहीं करा पाने की मजबूरी के कारण दु:खी भी हो रहे थे। किसी ने उन्हें जिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना की जानकारी दी और बताया कि ऐसे बच्चों का नि:शुल्क इलाज सरकार द्वारा कराया जाता है। उनके मन में आशा की किरण जगी और वे जिला चिकित्सालय पहुंच गये। जिला चिकित्सालय में हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा उनकी जांच कर उन्हें मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत सहायता प्रदान करने के लिये प्रकरण तैयार करवाया गया। बालक राज का इलाज इन्दौर स्थित चिकित्सालय में करवाया गया एवं उसके हृदय का छेद बन्द कर दिया गया। इस तरह आज हंसते-खेलते बच्चे को देखकर पिता अत्यधिक प्रसन्न है एवं मध्य प्रदेश सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं।