उज्जैन (चौपाल समाचार)। राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान चार चरणों में आयोजित किया जायेगा। अभियान के तहत जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं का हैडकाउंट सर्वे उपरान्त चिन्हित कर उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जायेगा। यह अभियान दिसम्बर 19 से मार्च-2020 तक कुल चार चरणों में आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक चरण में सात कार्य दिवस में टीकाकरण किया जायेगा। अभियान का प्रथम चरण 2 दिसम्बर, द्वितीय चरण 6 जनवरी, तृतीय चरण 3 फरवरी व चतुर्थ चरण 2 मार्च से प्रारम्भ होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये जिला स्तर से मॉनीटरिंग एवं सुपरविजन हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अभियान के सतत सुपरविजन एवं मॉनीटरिंग की जायेगी।
टीकाकरण अभियान 4 चरणों में, प्रथम चरण 2 दिसम्बर से