उज्जैन (चौपाल समाचार)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2019-20 के क्रियान्वयन के लिये उज्जैन जिले में न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का चयन किया गया है। फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर नियत की गई है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री सीएल केवड़ा ने जिले के किसानों से अनुरोध किया है कि जिस बैंक से उनका किसान क्रेडिट कार्ड बना है वे उस बैंक में जाकर फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हलके की जानकारी से अवगत करायें। अऋणी व डिफाल्टर किसानों से आग्रह है कि वे अन्तिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही अपने पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक में फार्म जमा करायें, ताकि उनकी फसलों का बीमा हो सके।
कृषि विभाग के उप संचालक ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे फसल बीमा कराने के लिये बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकापी, बोवनी का प्रमाण-पत्र, सम्बन्धित पटवारी या पंचायत सचिव से प्राप्त करें, आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या पेन कार्ड इत्यादि में से कोई एक, बैंक पासबुक की फोटोकापी अनिवार्य रूप से ले जायें। किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपनी फसलों का बीमा आवश्यक रूप से करायें, ताकि किसी भी प्रकार की फसल नुकसानी होने पर उसकी भरपाई हो सके।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर