Breaking...  पार्षद निकले कोरोना पॉजिटिव, जांच रिपोर्ट में खुलासा

Breaking...
 पार्षद निकले कोरोना पॉजिटिव, जांच रिपोर्ट में खुलासा


उज्जैन ! शहर मैं इस तरह का पहला मामला सामने आया, कि जब कोई पार्षद इस संक्रमण की चपेट में आया हो उक्त पॉजिटिव पुराने शहर के वार्ड से पार्षद है पिछले दिनों इनकीी रिपोर्ट जांच हेतु भेजी गई थी जो शुक्रवार को पॉजिटिव आई है हालांकि अधिकृत तौर पर इसकी पुष्टि प्रशासन ने नहीं की है गौरतलब है कि उज्जैन में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा  102 हो चुका है