दुष्कर्म का आरोपी जंगल में घूमते हुए पकड़ाया
उज्जैन (चौपाल समाचार )
एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की पुलिस इमानदारी पूर्वक अपना दायित्व निभा रही है।
6 दिन पहले आरोपी मोहनलाल पिता धूलजी परमार निवासी खरसोद कला द्वारा शराब पीकर एक महिला के घर घुसकर मुंह और गला दबाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था।
महिला ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई धारा 376 ,454 ,506, 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की पड़ताल प्रारंभ कर दी। उज्जैन ग्रामीण एडिशनल एसपी आकाश भूरिया के संज्ञान में मामला आया तुरंत खाचरोद एसडीओपी रविंद्र सिंह को निर्देशित किया एसडीओपी द्वारा थाना भाट पचलाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह कुशवाहा को आदेशित कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह कुशवाह द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर अपने मुखबिर को लगा रखे थे जैसे ही आरोपी मोहन लाल पिता धूल जी परमार जंगल में घूमते दिखता तुरंत पुलिस को सूचना दें।
मुखबिर की सूचना के अनुसार कहीं जंगल में आरोपी घूमते हुए पाया गया तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और बलात्कार के आरोपी को धर दबोचा। पुलिस को एक अच्छी सफलता यहां पर मिली जो पुलिस व्यस्त होने के कारण भी आरोपी को आसानी से गिरफ्तार करने में कामयाब रही