उज्जैन (चौपाल समाचार)
जिले की घट्टीया तहसील के गांव कालूखेड़ा में कुएं में ट्रक गिर गया, जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर जब अपना ट्रक रिवर्स कर रहा था उसी समय ये हादसा हुआ. ड्राइवर के नशे में होने के कारण कुएं में अनियंत्रित होकर ट्रक गिरना बताया जा रहा है. कुंए की गहराई करीबन 50 फीट से भी ज्यादा थी. ट्रक गिरने की आवाज़ जैसे ही आई आसपास के ग्रामीण वहां पहुंच गए.ड्राइवर की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण ट्रक ड्राइवर को जिला अस्पताल उज्जैन रेफर किया गया.