ग्राम पंचायत कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सक्रिय भागीदारी निभा रही
उज्जैन (चौपाल समाचार)
वर्तमान समय में चहुंओर कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण जनमानस अस्त-व्यस्त हो चुका है इस संक्रमण से निपटने के लिए ग्राम पंचायतें भी अपनी भागीदारी निभा रही है शासन प्रशासन के साथ-साथ ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि भी लोगों को संक्रमण से बचाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं इतना ही नहीं वर्तमान में किसानों को असुविधा में ना हो इस हेतु गेहूं उपार्जन के दौरान समस्त व्यवस्थाएं जुटाने में लगी हुई गुरुवार को ग्राम पंचायत झितर खेड़ी में गेहूं तोल कांटा चालू करने के संबंध में सरपंच मूलचंद पाटीदार के अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मैं बैठक आयोजित की गई एवं इसी दौरान कोराना महामारी के रोकथाम हेतु विचार विमर्श किया गया