स्वास्थ्य अधिकारियों ने घोसला में महिलाओं को समझाया

उज्जैन  (नागु वर्मा )


 उप स्वास्थ्य केंद्र घोसला में बीएमओ दिनेश यादव के मार्गदर्शक में वा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी किरण धाकड़ के निर्देश पर एएन एम शिला लोहान ने  गर्भवती महिला व बच्चों  को टीकाकरण  लगाया  गया सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी किरण धाकड़ ने बताया कि आप खाने पीने का थोड़ा ध्यान रखें हरी सब्जियां फल फ्रूट वह दूध पीना है इसके चलते अभी आप विशेष तौर पर ध्यान रखें कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं जाना है और अपने परिवार व   पड़ोसी को भी समझाएं  व दिन में पांच बार साबुन से हाथ धोना है और मुंह पर मास्क लगाकर ही रखना है करीब 2 फीट की दूरी रखें सभी से इसके चलते हॉस्पिटल में इस दौरान  किरण धाकड़ शीला लोहान मधु कुमावत राधा चौधरी उपस्थित थे


 पत्रकार नागु वर्मा घोंसला उज्जैन.
8817298143.900988143