उज्जैन (चौपाल समाचार) कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का ठीक होकर घर लौटना निरंतर जारी है। आज सात व्यक्ति आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से एवं तीन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से इस तरह कुल 10 व्यक्ति कोरोनावायरस से मुक्त होकर घर लौटे हैं। उपचार के बाद इनकी 14 दिन के बाद दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई और उसके बाद 24 घंटे बाद कार्रवाई गई रिपोर्ट भी नेगेटिव आने से इन्हें घर भेजा गया। यह लोग घर पर 14 दिन के लिए होम क्वारन्टीन में रहेंगे ।आरडी गार्डी एवम पुलिस ट्रेनिंग सेंटर स्वस्थ होकर घर जा रहे व्यक्तियों का अपर कलेक्टर श्री एस एस रावत एवम अस्पताल के डॉक्टर्स एवम स्टाफ ने फूल भेंट कर व ताली बजाकर स्वागत किया गया। जो लोग स्वस्थ हुए उनमें हैं आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज से सर्वश्री कमाल हुसैन 36 वर्ष , हशमल उद्दीन 74 वर्ष , सुश्री गुलफशा 21 वर्ष ,निजामुद्दीन 42 वर्ष , श्री इदाश 70 वर्ष , श्री अनवर हुसैन 45 वर्ष , ,सुश्री शाहीन 42 वर्ष है ।इसी तरह पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से सर्व श्री सुनील परमार 30 वर्ष शकील हुसैन 22 वर्ष एवम सुश्री अतीका 68 वर्ष स्वस्थ होकर घर लोटी है । स्वस्थ होकर घर लोटे सभी मरीजों ने एक स्वर में आरडी गार्डी एवं पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्थाओं की सराहना की है।
7 आरडी गार्डी एवं 3 पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौटे