आगर जिला हुआ कोरोना संक्रमण मुक्त

आगर (चौपाल समाचार) कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव अलोट रोड़ बड़ौद निवासी जाहिदा बी एवं लोधापुरा बड़ौद निवासी सद्दाम मुल्तानी की गत दिवस  रिपोर्ट निगेटिव आने पर तथा पूरी तरह स्वस्थ होने पर दोनों को आज मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला चिकित्सालय से उन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह की उपस्थिति में ंघर के लिए एम्बुलेंस से रवाना किया गया है। इस अवसर पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ. एसके पालीवाल, एमडी मेडिसीन डॉ. डीएस परमार, आरएमओ डॉ. शशांक सक्सेना,  कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. संदीप नाहटा, जिला मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, पेथालॉजिस्ट डॉ. मुकेश जैन, बीएमओ डॉ. राजीव बरसेना सहित लेब टेक्निशियन, स्टॉफ नर्सेस, समस्त कोविड-19 स्टॉफ ने तालियां बजाकर ससम्मान अपने घर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान उनके मोबाईल पर सार्थक एप्प डाउनलोड़ करवाया गया तथा उन्हें होमकोरेन्टाईन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रहने की समझाईश भी सीएमएचओ द्वारा दी गई है।
    एम्बूलेंस से रवाना होते वक्त सद्दाम ने जिले के नागरिकों को दिए अपने संदेश में कहा है कि ‘‘जान है, तो जहान है’’ अपने घरों पर रहकर सोशल डिस्टेंस का पालन करें। वायरस को लेकर पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरतें। सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में दिक्कत होने पर तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराएं, ताकि स्वयं एवं दूसरे को भी सुरक्षित रख सकें। उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा भर्ती के दौरान चिकित्सकीय सेवाएं एवं स्टॉफ नर्स, सफाई कर्मियों के कार्यों की सरहाना करते हुए, उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
    उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक कुल 13 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमे से 12 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है तथा एक की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नही है।