उज्जैन /घोंसला (चौपाल समाचार) लाक डाउन के बीच ब्लैक में बेचने के लिए लाई जा रही अवैध शराब को घोंसला से 3 किलोमीटर की दूरी पर तराना फंटा के यहां चेकिंग चल रही थी जिसने मुखबिर की सूचना पर एसआई दिग्विजय सिंह आंजना द्वारा मौके पर की गई घेरा बंदी को देखकर आरोपी भाग गए लेकिन एस आई दिग्विजय सिंह आंजना एवं आरक्षक सूरज यादव ने अपनी जान जोखिम में डालकर 5 फीट खाई को कूदकर आरोपी को पकड़ा एस आई दिग्विजय सिंह आंजना एवं आरक्षक सूरज यादव दोनों आरोपी को पकड़ने में सफल रहे एस आई दिग्विजय सिंह आंजना ने बताया कि आरोपी शाजापुर से शराब लेकर आ रहे थे और उज्जैन में दोगुनी कीमत पर बेचने जा रहे थे आरोपियों से तीन सफेद की पेटी,9 क्वार्टर मसाला,9 बियर रॉयल स्टेज की 3 पेटी, तीन देसी की पेटी ,ब्लाइंडर की एक पेटी जप्त की गई जब तो शराब की कीमत 34000 रुपए की बताई गई है। लुक डाउन में इसे दोगुनी कीमत पर बेचा जाना था। शराब के साथ गाड़ी चालक भी पकड़ा गया है। शराब को शाजापुर से उज्जैन ले जा रहे थे।
नौशाद पिता उस्मान अली निवासी ढांचा भवन उज्जैन, अजय पिता मनोहर लाल निवासी गायत्री नगर उज्जैन गिरफ्तार कर पुलिस ने शराब को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।