ब्रेकिंग न्यूज़... कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल रिपोर्ट निगेटिव..

उज्जैन चौपाल समाचार विधायक मुरली जी मोरवाल एवं उनके पुत्र  शिवम मुरली मोरवाल सहित संपूर्ण परिवार की रिपोर्ट आज सुबह निगेटिव आई है। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना संदिग्ध मरीज के रूप में आई थी इसके बाद विधायक मुरली मोरवाल ने इंदौर के अरविंदो अस्पताल का रुख किया था वहां पर सभी प्रकार जांच की गई वहीं से रिपोर्ट नेगेटिव आना बताया जा रहा है खास बात यह है कि विधायक मुरली मोरवाल में उज्जैन में कोरोनावायरस के उपचार के लिए बनाए गए आरडी गार्डी मेडिकल अस्पताल मैं इलाज नहीं करवाते हुए इंदौर में इलाज करवाए जाने की बात कही थी उन्होंने यहां यहां की व्यवस्थाओं के प्रति अविश्वास व्यक्त किया था