कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल कोरोना पॉजिटिव!

उज्जैन|


पार्षद मुजफ्फर हुसैन की कोरोनावायरस से हुई मौत के पश्चात अब बडनगर विधायक  को भी कोरोना पॉजिटिव बता जा रहा है हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है किंतु सूत्रों की मानें तो कांग्रेश विधायक कोरोनावायरस हो सकते हैं यही कारण है कि विधायक मुरली मोरवाल ने अपना इलाज करवाने के लिए इंदौर की ओर रुख कर लिया है गौरतलब है कि उज्जैन में कोरोनावायरस से पीड़ित हुए मरीजों की मौतों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है आज तक यहां पर 35 मरीज मर चुके हैं इसका कारण यहां की अस्पताल की व्यवस्थाओं को बताया जा रहा है कोरोना वायरस पीड़ितों का इलाज आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है लेकिन यहां की व्यवस्थाएं हाथी खराब होने के कारण मरीज मौत की काल में समा रहे हैं