उज्जैन (चौपाल समाचार) जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 500 के पार पहुंच कर 504 हो गया है आज आज 23 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए उज्जैन के 13 बड़नगर के 9 व महिदपुर का एक मरीज है हहालांकि राहत भरी खबर यह भी है कि आज ही 25 हसंक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए महिदपुर का एक मरीज है
कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 504 पर आज 23 मरीज संक्रमित मिले