कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट अब 36 घंटे में मिला करेगी, आज की स्थिति में कोई भी रिपोर्ट पेंडिंग नहीं


उज्जैन .आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल  की लेबोरेटरी में जब से कोरोनावायरस की जांच  प्रारंभ  हुई  है तब से लगातार   जांच रिपोर्ट प्राप्त हो रही है। आज की स्थिति में उज्जैन जिले में  जितने भी    सैम्पल्स  लिए  गए सभी जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है ।कोई भी रिपोर्ट  पेंडिंग नहीं है ।
    कलेक्टर श्रीआशीष  सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब आगे से जो भी सैंपल लिए  जाएंगे उनकी जांच रिपोर्ट  36 घंटे की समयावधि  में प्राप्त हो  जाया करेगी ।उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट जल्दी प्राप्त होने पर  कोरोना  पॉजिटिव व्यक्तियों का उपचार  एवं उनके  संपर्क की पहचान  व  परिजनों को  क्वारन्टीन  में रखने व क्षेत्र को कंटेंटमेंट बनाने आदि के  कार्य में भी गति आएगी। कलेक्टर ने कहा है कि इससे जहां एक और कोरोना से लड़ाई में सुविधा होगी वही वायरस के संक्रमण को अन्य स्थानों में फैलने से रोका जा सकेगा।