उज्जैन (चौपाल समाचार)चाय बनाते वक्त माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम गुना खेड़ी में निवासरत गजराज सिंह के मकान में एकाएक गैस सिलेंडर मे आग लगी आग लगने के बाद हुए धमाके मैं गजराज सिंह द्वारा फसल बेचकर जो रााशि रखी गई थी वह जलकर राख हो गई बताया जा रहा है गजराज सिंह के परिवार में महिला गैस पर चाय बना रही थी इतने मे अचानक सिलेंडर की नली में आग पकड ली जिसके चलते यह हादसा हुआ गैस की टंकी में आग लगते ही घर में मोजूद पति-पत्नी बाहर भागे तथा कुछ देर बाद जोरदार धमाका हुआ जिससे कवेलू की छत उड़ गई हादसे की सूचना मिलते ही पाट चौकी प्रभारी माधव सिंह लोधी ने माकड़ोन से फायर ब्रिगेड बुलवाई ,आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया किसान ने पुलिस को बताया कि हाल ही में फसल बेची थी तथा ₹1 लाख 20 हजार घर में रखे थे ,आगजनी मे घर के सामान के साथ करीब 80 -90हजार जल के राख हो गया
माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम गुना खेड़ी में हुआ हादसा, गैस की टंकी में लगी आग