नई दिल्ली( चौपाल समाचार )
बीआर चोपड़ा की महाभारत को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. लॉकडाउन में लोगों को इस शो से बहुत कुछ सिखने का मौका भी मिल रहा है. इस सीरियल में छोटे से छोटे सीन को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी, जिसका असर अभी भी दिख रहा है. दर्शक हर सीन को देखकर दंग रह जाते हैं. अब बात भीष्म पितामह को बाण लगने वाले सीन की ही कर लीजिए. इस सीन में बाणों की शय्या तैयार करने में सबसे अधिक मेहनत हुई. शो में 'भीष्म' का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने अब इस बारे में खुलासा किया है.
मुकेश खन्ना ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कैसे युद्ध के इस सीन को शूट करने में पूरा दिन निकल गया था. उन्होंने खुलासा किया कि अर्जुन द्वारा छोड़े गए हर तीर को तारों के जरिए उनके शरीर तक पहुंचाया गया. उनके कवच पर स्क्रू के जरिए तीरों को आगे और पीछे की ओर टाइट किया गया. ताकि ऐसा लगे, जैसे तीर ने शरीर को पार गया है. उन्होंने लिखा, 'सीन शूट करने में पूरा दिन निकल गया. तारीफ करनी होगी दिवंगत रवि चोपड़ा और उनकी टीम की. हर एक बाण मुझ पर तार द्वारा छोड़ा गया. हर एक को मैंने पकड़ा, लगने का रीऐक्शन दिया. आगे आधा, पीछे आधा बाण मेरे ड्रेस के नीचे पहने जिरह बख्तर पर स्क्रू किया गया. फिर दिन भर बाण चलते रहे, चलते रहे.'
बता दें कि लॉकडाउन में दूरदर्शन पर 'महाभारत' का भी री-टेलिकास्ट हुआ. 1988 से 1990 तक पहली बार प्रसारित हुए इस सीरियल ने तब छोटे पर्दे को बड़ा बना दिया था.