"नासे रोग हरे सब पीरा..." से बड़ा रहे क्वॉरेंटाइन लोगों का मनोबल
भोपाल | जनसंपर्क विभाग द्वारा क्वारंटाईन केन्द्रों पर रामायण पाठ,हनुमान चालीसा और भजन संध्या जैसे मनोरंजक साधनों से क्वारंटाईन लोगों का मनोबल बढ़ाया जा रहा है। राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में क्वारंटाईन किये गये लोगों के लिए हनुमान चालीसा और रामायण का पाठ किया गया। पुलिस विश्राम स्थल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए गुलशन गार्डन में आरकेस्ट्रा ,हनुमान चालीसा वहीं सजावट गार्डन एवं लैडमार्क गार्डन में भजन संध्या ,रामायण पाठ का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। इन सेन्टरों पर क्वारंटाईन किये गये लोगों को फिल्में भी दिखायी जा रही है।  


    इस विषम परिस्थिति में लोगों के मन में हनुमान चालीस का यह दोहा "ना से रोग हरे सब पीड़ा जपत निरंतर हनुमंत वीरा अर्थात रोग से मुक्ति पाने वाले हनुमान चालीसा का यह मंत्र संकटमोचन के रूप में लोगो में इस महामारी से जंग जीतने की मन में विश्वास और शक्ति प्रदान कर रहा है। कोरोना महामारी जंग से जीतने में इस तरह के आयोजन कारगर सिद्ध हो रहे है।