उज्जैन लॉक डाउन और कर्फ्यू के दौरान नगर निगम अधिकारियों ने वार्ड और मोहल्लों में सब्जी विक्रेताओं सब्जी के ठेले जप्त किए थे यह सब्जी के ठेले इस कारण जप्त किए गए थे कि इन विक्रेताओं के पास सब्जी विक्रय करने संबंधी पास नहीं था वह तो थैले नगर निगम के जोन कार्यालय में रखवा दिए गए थे अब उक्त सब्जी विक्रेता जब अपने थैले वापस लेने के लिए जोन कार्यालय जा रहे हैं तो इन्हें यहां से टरकाया जा रहा है इतना ही नहीं कतिपय झोन अधिकारियों द्वारा इन से अवैध वसूली की मांग भी की जा रही है बताया जा रहा है कि जोन क्रमांक 6 के गोपाल बोयत द्वारा सब्जी विक्रेताओं से अवैध वसूली की मांग की गई जिला प्रशासन को चाहिए कि वह इन सब्जी विक्रेताओं को इनके ठेले वापस दिलवाए यह मांग वार्ड क्रमांक 35 के रहवासी रवि बेनावत ने की है
नगर निगम अधिकारी सब्जी के ठेले वापस नहीं दे रहे अवैध वसूली के आरोप भी लग रहे