महिदपुर (चौपाल समाचार) कोरोना वायरस महामारी के कारण सेन समाज आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है यही कारण है कि समाज जनों ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम महोदय को सौंपा
गुजराती सेन समाज के अध्यक्ष नारायण सेन और सचिव कचरू लाल सेन ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पिछले दो-तीन माह से समाज जनों द्वारा संचालित की जाने वाली हेयर सैलून संबंधित सभी दुकाने बंद है इससे समाज के लोग आर्थिक संकट में घिर चुके हैं जिसके कारण परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है सेन समाज ने इस हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि प्रत्येक परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर ₹200000 की मदद दी जाए वही बिजली बिल व बैंक संबंधी अन्य वसूली भी बंद की जाए
एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के दौरान सेन समाज के संगठन मंत्री कैलाश सेन आज के प्रतिनिधि के तौर पर श्याम सेन ,जगदीश सेन, बबलू टेलर, निर्मल सेन, ईश्वर सेन, बद्रीलाल सेन, रामचंद्र सेन, पवन सेन प्रमुख रूप से उपस्थित थे
यह जानकारी गुजराती सेन समाज के छात्रावास समिति के द्वारा पत्रकार नागु वर्मा को दी