तराना थाने में पदस्थ नगर सैनिक की अचानक तबियत बिगड़ी, मौत

उज्जैन (चौपाल समाचार)तराना थाने में पदस्थ नगर सैनिक कैलाश चौहान की ड्यूटी डायल 100 में लगाई थी, अभी रात के दौरान  उनकी  अचानक तबीयत बिगड़ गई इसके बाद साथीी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तराना अस्पताल में भर्ती करवाया गयाा जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई आज सुबह उनका पीएम हुआ, तथा शव परिजनों के सुपुर्द किया तराना थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि  मौत का कारण शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा ,आज इस दुखद घटना के बाद थाना परिसर में श्रद्धांजलि दी गई