Today...उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन
उज्जैन (चौपाल समाचार) आज बुधवार 13 मई को उज्जैन जिले में पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या 6 रही इसी के साथ संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ते हुए 271 पर पहुंच गया गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते उज्जैन जिले में अब तक 45 मरीजों की मौत हो चुकी है वही अब तक 163 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं