उज्जैन (चौपाल समाचार) जिले में आज भी कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के संख्या 25 रही इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 575 हो गई है आज कॉल 182 मरीजों के जांच नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी इन्हीं में से 25 पॉजिटिव मरीज मिले मालूम हो कि आज दिनांक तक उज्जैन जिले में कोरोनावायरस से 54 मरीजों की मौत हो चुकी है
उज्जैन जिले में आज 182 नमूनों में से 25 पॉजीटिव मरीज मिले