उज्जैन (चौपाल समाचार) जिले के कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 170 सेंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुए, जिसमें पॉजिटिव सैंपल 25 निकले !आज दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई! आज रात जिले मे संक्रमित लोगों की संख्या 550 पर पहुंची ! जिनमें से अब 273 एक्टिव केस है!! 224 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं तथा 53 लोगों की इस दौरान मौत हो गई है!!
उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन ,जाने क्या रही आज की स्थिति