उज्जैन में आज फिर आए 22 कोरोना पॉजिटिव

उज्जैन (चौपाल समाचार) स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार आज रात्रि 8 बजे तक की गई कोरोना जांच में लगभग 22 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना है। आज कोरोना पॉजिटिव में कलालसेरी के 2, आर्य समाज मार्ग के 3, ढोली गली के 2, बेगमपुरा, रामी नगर मक्सी रोड, महाश्वेता नगर, उज्जैन के अन्य क्षेत्रों के साथ ही कुल 20 लोग पॉजिटिव आए हैं।आज आने वाली कोरोना बुलेटिन में महिदपुर के 2 लोगों के पॉजिटिव होने की भी सूचना है।