उज्जैन में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 201 ,आज तीन केस पॉजिटिव

उज्जैन(चौपाल समाचार) आज दिन की शुरुवात भी  कोरोना पोजेटिव मरीज़ों के साथ हुई जिसकी संख्या 3 आयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्तत जानकारी के अनुसार आज प्रातः10 बजे तक पॉजिटिव आए सैंपल संख्या 3 रही इसके साथ ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच कर 201 हो गया ज्ञात हो कि अब तक उज्जैन में 42 लोगों की मौत कोरोनावायरस के कारण हो चुकी है यही कारण है कि प्रशासन अब स्वास्थ्य विभाग और अन्य अधिकारियों को साथ लेकर संक्रमण क्षेत्र के प्रत्येेक घरों सैंपलिंग और जांच करेगा ताकि इससे अधिक संक्रमण ना फैले इसी के चलते जिला प्रशासन ने बुधवार को समस्त प्रकार के पास  निरस्त कर दिए