उज्जैन। कोरोना का कहर शहर के साथ-साथ जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले सामने आ रहे है। गुरुवार को जहां कोरोना पाजीटीव मरीजों की संख्या दहाई के आंकड़े को छू नहीं सकी थी वही शुक्रवार की सुबह आये कोरोना हेल्थ बुलेटिन मे 19 कोरोना मरीजों की जानकारी सामने आई है। जिले में अबतक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 220 हो चुकी है। जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बड़ा है। अभी तक 70 लोग ठीक होकर अपने-अपने घर पहुंच गए है। अभी तक 43 लोग अपनी जान गंवा चुके है।
उज्जैन में थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना का कहर, आज 19 पॉजिटिव मिले