उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र की कंट्रोल की दुकानों से नियमित रूप से मिलेगा राशन, पीडीएस के पात्र परिवारों को नि:शुल्क एक किलो चना दाल मिलेगी

उज्जैन (चौपाल समाचार)। जिला मुख्यालय नगर निगम उज्जैन की 126 कंट्रोल की दुकानों से नियमित पात्र परिवारों को मई एवं जून माह का खाद्यान्न मिलेगा। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चार किलो गेहूं प्रति सदस्य एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर, चावल एक किलोग्राम प्रति सदस्य एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर, एक किलो नमक प्रति सदस्य एक रुपये प्रति किलोग्राम पात्रता पर्ची के आधार पर उपलब्ध कराया जायेगा। इसी प्रकार पीडीएस से जुड़े समस्त पात्र परिवारों को चना दाल एक किलो प्रति परिवार को नि:शुल्क वितरण किया जायेगा।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि नगर निगम की कंट्रोल की दुकानें प्रात: 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। इन दुकानों पर 10-10 उपभोक्ताओं को मोबाइल पर सूचना देकर टोकन दिये जाकर राशन लेने के लिये बुलाया जायेगा। लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जायेगा। इस दौरान व्यक्ति मास्क, सेनीटाइजर एवं राशन की दुकानों पर हाथ धुलाई के लिये साबुन एवं पानी की बाल्टी की व्यवस्था की जायेगी। इसके बाद ही व्यक्तियों को राशन सामग्री का वितरण किया जायेगा। खाद्य सामग्री वितरण की सघन निगरानी के लिये मॉनीटरिंग की जायेगी। इस हेतु क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारियों को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों से चना दाल का वितरण प्रति परिवार को एक किलो नि:शुल्क सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े परिवारों को वितरित की जायेगी। जिले में अप्रैल माह के विरूद्ध मई माह में वितरण के लिये प्रति परिवार एक किलोग्राम दाल का आवंटन पीडीएस से जुड़े परिवारों को वितरण के लिये प्राप्त हुआ है।