विधायक पारस जैन  ने उज्जैन में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि एवं मृत्यु दर में कमी न होने से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा

 


उज्जैन। विधायक पारस जैन ने उज्जैन में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ने एवं मरीजों की मृत्यु दर में कमी न होने से जनता में भय व आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस हेतु विधायक ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेजकर चिन्ता से ध्यानाकर्षण-पत्र भेजा है।


विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर निम्न बिन्दुओं पर चिन्ता व्यक्त की है। उज्जैन के मरीजों को इन्दौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में इलाज की व्यवस्था के लिये 100 बेड की उपलब्धता अत्यन्त आवश्यक है। इस सम्बन्ध में तुरन्त कार्यवाही की जाये। उज्जैन में कोरोना संक्रमित मरीजों के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में रखने की व्यवस्था है, किन्तु वहां वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन व्यवस्था की सुविधा न होने से ऐसे मरीजों को तत्काल शिफ्ट कर इलाज की व्यवस्था की जाना आवश्यक है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में मरीजों की बार-बार आ रही शिकायतों को देखते हुए वहां सतत निरीक्षण हेतु प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी बढ़ाई जाना आवश्यक है। साथ ही वहां चौबीस घंटे डॉक्टर्स की उपलब्धता एवं वरिष्ठ डॉक्टर का आठ-आठ घंटे के रोटेशन में ड्यूटी होना आवश्यक है। शासन द्वारा आरडी गार्डी हॉस्पिटल में कोरोना की टेस्ट हेतु लेब की अनुमति दी है, किन्तु सुचारू रूप से अभी तक जांच शुरू नहीं हो पाई है।