उज्जैन /घोसला (चौपाल समाचार) सोमवार को रात्रि 9:00 बजे के दरमियान पलवा फंटा के समीप दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिससे बाइक सवार धर्मेंद्र आंजना निवासी दौलतपुर एवं विक्रम बागरी निवासी करंज घायल हो गए l हादसे की आवाज सुनकर ग्राम पलवा के निवासी आए और पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए घटिया शासकीय अस्पताल भेजा गया l
घोंसला (पलवा फंटा) के पास एक्सीडेंट हुआ, दो घायल