उज्जैन /घोंसला (चौपाल समाचार )मालवा की कहावत है कि शादी विवाह के कोई गुड्डा गुड्डी का खेल नहीं है पहले से आर्थिक रूप में अर्थ लिया जाता किंतु तालाबंदी मैं इसका अर्थ बदल गया है घोंसला नगर के वर्मा परिवार कन्हैया लाल वर्मा के सुपुत्र सुनील वर्मा की शादी तिथि कहीं दिन पूर्व तय हो चुकी थी किंतु कोरोना संक्रमण कहर के चलते इस शादी को संपन्न कराए जाने के लिए दूल्हा दुल्हन और परिजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ा नगर में विगत कई दिनों से कर्फ्यू का सन्नाटा छाया हुआ है शादी के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेकर मन से दोनों पक्षों के विचार के बाद 12 जून को दूल्हे की बारात शाम को सिया पहुंची जहां पर शादी के लिए वर वधु दोनों परिवार के लोग मिलकर शादी में करें 12 लोग हो सके प्रशासन द्वारा तीन चार पहिया वाहन से 3 चालकों व छह परिजन को जाने की अनुमति दी गई थी जिससे दूल्हा तथा उसके परिजन सिया पहुंचे जहां पर सुनील वर्मा पिता कन्हैया लाल वर्मा निवासी घोंसला. राधा पिता ओम प्रकाश निवासी सिया जहां पर लॉकडाउन को देखते हुए मुंह पर मास्क लगाकर दोनों पति पत्नियों को एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर शादी संपन्न की गई
निवास पर मात्र 12 परिजन की उपस्थिति में विवाह संपन्न हुआ तालाबंदी में शासन के निर्देश का पालन करते हुए इस शादी में सभी ने सराहना कार्य किया मुंह पर मार्क्स लगाकर प्रशासन का आज्ञा का पालन किया गया. कन्हैया लाल वर्मा ने बताया कि शादी धूमधाम करने का मन था वह सभी रिश्तेदार व पदाधिकारी वाह प्रशासन को भी बुलाने का था वह कहीं दिग्गज नेता को भी बुलाने का मन था पर कोरोना संक्रमण के कारण वाह प्रशासन की आज्ञा का पालन करते हुए की गई 12 लोगों के बीच में शादी संपन्न की गई शादी में उपस्थित दीपक वर्मा, संदीप वर्मा जमाई , दिनेश वर्मा जमाई, निलेश वर्मा, मोहन लाल वर्मा जमाई जगदीश भाटी, वरिष्ठ पत्रकार नागु वर्मा उपस्थित थे