उज्जैन: नगर निगम की सफाई कर्मी श्रीमती निसारबानो पति रम्जू की कोविड के प्रभावित क्षेत्र में कर्तव्य निर्वहन करते हुए दिनांक 20. अप्रैल.2020 को कोरोना से मृत्यु हो गई थी। मृत्यु उपरांत उनके परिजनो द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना अन्तर्गत सहायता प्रदान किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। आवेदन के संबंध में गठित समिति द्वारा सहायता राशि प्रदान करने हेतु अनुसंशा की गई थी। उक्त अनुसंशा के आधार पर कलेक्टर जिला उज्जैन द्वारा मृतक श्रीमती निसारबानो पति रम्जू के वारिस नजर हुसैन, अमजद एवं अजमद को राशि रूपये 50 लाख दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
कोरोना वायरस से मृत सफाई कर्मी को मिली 50 लाख की सहायता