कृषि मन्त्री को किसानों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करने हेतु दिया ज्ञापन

उज्जैन। सरकार द्वारा प्रदेश के हजारों किसानों के खाते में करोड़ों रुपए भुगतान किए गए। किसानों द्वारा जब बैंक से अपने ही खाते की राशि निकालने के लिए फार्म भरा जाता है तब बैंक द्वारा मात्र 50 हजार रुपए ही निकालने के लिए बाध्य किया जा रहा है। यदि किसान अधिक निकालना चाहता है तो उसे राशि नहीं दी जा रही है। इन समस्याओं को लेकर भाजपा किसान नेता एवं नमामीदेवी नर्मदे प्रदेश सहसंयोजक केशरसिंह पटेल ने कृषि मंत्री कमल पटेल को एक ज्ञापन सौंपा। केशरसिंह पटेल ने कृषि मंत्री कमल पटेल का मोतियों की माला से स्वागत किया। केशरसिंह पटेल ने बताया कि किसान के खाते में राशि होने पर वह अपनी आवश्यकतानुसार निकालना चाह रहा है, परन्तु बैंक द्वारा राशि नहीं दी जा रही है, जिससे सरकार की बदनामी हो रही है। मन्त्री श्री पटेल ने किसान की समस्या पर शीघ्र निपटाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही आने वाले समय में खाद के साथ ही बीज एवं अन्य खाद भी समय पर उपलब्ध कराने हेतु निवेदन किया, जिस पर कृषि मन्त्री श्री पटेल ने आश्वासन दिया कि किसानों के लिये किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। यह किसानों एवं आमजन की सरकार है। इस अवसर पर भाजपा किसान नेता केशर सिंह पटेल, डॉ. ईश्वर सिंह सिसौदिया, चन्द्रविजय सिंह चौहान, वासुदेव केसवानी आदि उपस्थित थे।