उज्जैन (चौपाल समाचार )मुख्यमंत्री पथ विक्रय व्यवसायी उत्थान योजना शिविरों का आयोजन विभिन्न झोन क्षैत्रों में किया गया है। सोमवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा विभिन्न शिविर स्थल पहुंच कर पंजीयन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और हितग्राहियों सहित निगम कर्मचारियों से चर्चा की।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने निर्देशित किया कि जो हितग्राही पंजीयन हेतु झोन शिविरों में पधार रहे हैं उन्हें समूचित सहयोग प्रदान किया जाए, पात्र हितग्राहियों के प्रपत्रों इत्यादि में किसी प्रकार की कमी हो तो उसे पूरा कराए जाने हेतु मार्गदर्शन किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र हितग्राही पंजीयन से छूटने ना पाए।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा कि निगम के पास पूर्व से भी इस प्रकार के पथ विक्रताओं की सूचि मौजूद है, इस सूचि में उल्लेखित हितग्राहियों का प्राथमिकता के साथ पंजीयन किया जाए, इन हितग्राहियों को सूचित किया जाकर पंजीयन हेतु बुलाया जाए और पजीयन प्रक्रिया कराई जाए।
शिविर स्थलों पर अपेक्षित सम्पूर्ण व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाए। कम्प्यूटर आपरेटर, नेट कलेक्शन इत्यादि अपडेट रखे जाएं। इसी के साथ ही शिविर स्थलों पर पधारने वाले हितग्राहियों के लिये अपेक्षित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं अपेक्षित प्रकाश, पंखे, पानी, कुर्सी टेबल इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने झोन क्र 4 में एक हितग्राही को पंजीयन उपरोत पंजीयन पावती भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती प्रेमलता बैण्डवाल, उपायुक्त श्री भविष्य खोब्रागड़े सम्मिलित रहे।