आगर मालवा (नागू वर्मा) कहते है न की व्यक्ति की पहचान उसके अच्छे व्यवहार से होती है और अगर कोई भी व्यक्ति अपने मन मे कुछ करने की ठान ले तो कोई भी काम नामुमकिन नही है बस ठान ले की कुछ कर गुजरना है हम बात कर रहे है आगर मालवा जिले के पिपलोनकलां निवासी रफीक खान जोकि दोनो पैरों से दिव्यागं है और अपने इस हौसले और लगन से खान आगर मालवा जिले मे बड़ी सक्रियता से दिव्यागं होने के बावजूद भी अच्छे से पत्रकारिता करते है और आज इनकी इसी सक्रियता के चलते कैंद्रिय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन नई दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मान तेजकरण जी चौहान एवं प्रदेश संगठन मंत्री कैलाश चन्द्र फलेरिया की सहमति से रफीक खान को आगर मालवा जिले का कैंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है इसी कड़ी मे रफीक खान ने कहा की ये तो मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे कैंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के राष्टीय अध्यक्ष जी ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारीं इस मानव अधिकार संगठन का किसी जाति धर्म ले कोई मतलब नही है उसमे तो मानव कोई भी हो उसकी मदद करना है और उसे उसका सही अधिकार दिलवाना है मे इस पद की गरिमा को देखते हुये समाज सेवा करने का अवसर मिला है रफीक खान की नियुक्ति होने पर ईष्ट मित्रों ने बधाईयां दी और उज्जवल भविष्य की कामना की
पत्रकार रफीक खान कैंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष नियुक्त