उज्जैन: कोरोना से बचाव के सिलसिले में सिंधू सेवा समिति के अध्यक्ष श्री महेश शीतलानी द्वारा अपने जन्म दिवस पर महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल की अध्यक्षता मंे निगम अधिकारियों को भाप मशीनें भेंट की। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने सिन्धू सेवा समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा निगम अधिकारियों के प्रति स्नेदिल सहयोग का व्यवहार करते हुए जो उपहार भेंट किया गया है वह प्रशंसनीय है। समारोह में महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, पार्षद श्रीमती रिंकू बेलानी, अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक और श्री महेश शीतलानी द्वारा निगम के विभिन्न अधिकारियों को भाप मशीन भेंट की। समारोह में उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री भविष्य खोब्रागडे़, श्री सुनिल शाह, श्री योगेन्द्र पटेल आदि उपस्थित रहे। आभार श्रीमती रिंकू बैलानी ने प्रकट किया।
सिंधू सेवा समिति के सौजन्य से महापौर ने निगम अधिकारियों को भेंट की भाप मशीने