स्ट्रीट वेंडर ( फेरी वालो ) के 10000 रुपये के ब्याज मुक्त ऋण के आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ

उज्जैन स्ट्रीट वेंडर ( फेरी वालो ) के 10000 रुपये के ब्याज मुक्त ऋण के आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है समस्त पात्र हितग्राही जिन्होंने अभियान के दौरान अपना ऑनलाइन पंजीयन कराया है वह अपने मोबाइल पर प्राप्त लिंक से MPOnline से अपने परिचय पत्र / प्रमाण पत्र प्रिंट करवा सकते है ।


Pm स्वनिधि हेतु पोर्टल 2 जुलाई से प्रारम्भ होगा जिसमें हितग्राही खुद / MPONline के माध्यम से http://pmsvanidhi.mohua.gov.in ऋण का आवेदन कर सकता है आवेदन हेतु निम्न आवश्यक है 1/ आधार कार्ड 2/ आधार लिंक मोबाइल 3/ वेंडिंग प्रमाण पत्र 4 / परिचय पत्र स्ट्रीट वेंडर का ।


ये ऋण ब्याज मुक्त होगा ,कोई गारंटी नही लगेगी और साथ ही स्टाम्प ड्यूटी में छूट भी मिलेगी।