जर्जर भवन को हटाने व अवैध निर्माण रोकने में प्रभावी कार्यवाही करेगा निगम

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए गये निर्देश के क्रम में की गई कार्यवाही के संबंध में अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक द्वारा समीक्षा बैठक में आयोजित की जाकर निम्नानुसार निर्देश दिये। बिना अनुमति से निर्मित हो रहे भवनो पर कार्यवाही हेतु समस्त भवन अधिकारी/भवन निरीक्षक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। शहर में अवैध निर्माण/स्वीकृति के विरूद्ध निर्माण पर सख्ती से कार्यवाही करने, निर्मित भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्थापित कर सत्यापन उपरांत अमानत राशि भवन स्वामी को लोटाई जाने तथा जर्जर भवनो को चिन्हित कर अत्यधिक जीर्णशीर्ण भवनों को हटाये/गिराये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये । समीक्षा बैठक में अधीक्षण यंत्री श्रीरामबाबु शर्मा, भवन अधिकारी श्री अनिल जैन, श्री पियुष भार्गव, श्री अरूण जैन तथा भवन निरीक्षक सुश्री जोशना उपनारे, सौम्या चतुर्वेदी, श्री राजेन्द्रसिह रावत, मीनाक्षी शर्मा, आस्था तारे, श्रीरवि त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।