उज्जैन। पर्यावरण संरक्षण और सुधार के क्षेत्र में प्रगति करने के उद्देश्य से संस्था रक्षक धार्मिक सामाजिक जनकल्याण समिति ने ग्राम पलवा में पौधारोपण किया। घौंसला के ग्राम पलवा में समिति के नेतृत्व में गांव के कई बच्चों ने एकजुट होकर पर्यावरण हित में गांव में कई स्थानों पर पौधारोपण किया। इस दौरान समिति अध्यक्ष निरंजन मेहता ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और धरती को प्रदूषण मुक्त बनाने का संदेश दिया। इस दौरान निरंजन मेहता, राजेश मेहता, नितेश मेहता, नव्या, अदिति, आदित्य आदि ने पौधों का रोपण किया।