उज्जैन में सोमवार को बाबा महाकाल की तीसरी सवारी

उज्जैन। भगवान श्री महाकालेश्वर की तीसरी सवारी सोमवार 20 जुलाई को शाम 4:00 बजे महाकाल मंदिर से परिवर्तित मार्ग से निकाली जाएगी। सवारी का लाइव प्रसारण विभिन्न चैनलों द्वारा किया जाएगा ।कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह ने श्रद्धालुओं से से आग्रह क्या है कि वे सवारी देखने के लिए घरों से बाहर ना निकले ।उन्होंने बताया है कि सवारी मार्ग में लगे बेरिकेटस को ढक कर सवारी के व्यू को बाधित किया जाएगा ।इसलिए बैरिकेडिंग के बाहर एकत्रित होने पर भी सवारी के दर्शन नहीं हो पाएंगे। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे घरों में रहकर ही भगवान महाकाल की सवारी के दर्शन का लाभ लें।