इंदौर से तीन निजी ट्रेनें चलेगी

उज्जैन (चौपाल समाचार) रेलवे द्वारा आने वाले समय में निजी ट्रेनें चलाना प्रस्तावित है इस हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी जे. जयंत ने बताया कि रेलवे द्वारा सर्वप्रथम रतलाम मंडल के अंतर्गत इंदौर से मुंबई के लिए दिल्ली के लिए और दानापुर के लिए लिए निजी ट्रेन का प्रस्ताव रेल मंत्रालय मैं प्रस्तावित है उन्होंने बताया कि अभी तक इन ट्रेनों के चलने के आदेश तथा समय सारणी रेल प्रशासन को नहीं मिले है जैसे ही रेल मंत्रालय द्वारा पश्चिम रेलवे को निर्देशित किया जाएगा उस मुताबिक ट्रेनों के संचालन के लिए रेल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है